नीमच ।शहर में सेवा गतिविधियों में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब डायमंड ने शहर के मध्य स्थित एल.आई.सी.चौराहा पर जल मन्दिर का शुभारंभ किया।जिसके सहयोगकर्ता अशोक बाबेल (लेखा सम्राट),शोभित, दीपेश,श्रमण बाबेल एवं परिवार रहे।इस जल मन्दिर का आने जाने वाले राहगीरों को काफी लाभ मिलेगा। इस जल मन्दिर के शुभारंभ कार्यक्रम में रोटरी डायमंड के अध्यक्ष आशीष गर्ग (बामनबर्डी) सचिवअजित कोठीफोडा,कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (गगन)आगामी सत्र के अध्यक्ष हेमन्त भण्डारी,पूर्व अध्यक्ष कमल मंगल,दीपक मूंदड़ा,धीरज गांधी,रतन शर्मा,गुणवंत जैन,गौतम पाटोदी, गौरव पोरवाल,मुकेश गर्ग,गोविंद सैनी आदि सदस्य उपस्तिथ थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment