सट्टे की दुनियां का बेताज बादशाह है सटोरिया हरीश पायलेट, सट्टे के काले कारोबार से करोड़ो सम्पत्ति का बना मालिक,

नीमच । क्या कोई साधारण सा व्यक्ति टेम्पो चलाकर करोड़ पति बना सकता है ?  जिसका बाप 90 के दशक में  स्टेशन रोड़ पर पान की दुकान चलाकर अपनी रोजीरोटी चलाता था और खुद हरीश टेम्पो चलता था आज वो करोड़ पति कैसे बना? बताते है कि हरीश पायलेट जुआ खेलने का आदी था । प्रतिदिन घोड़ी दाना का जुआ खेलकर  अपनी किस्मत आजमाया करता था । जुएं की लत ने इसकी माली हालत खराब कर दी थी , गले गले तक कर्ज में डूबे होने के कारण आत्म हत्या का प्रयास भी कर चुका था। तभी इसका संपर्क निम्बाहेड़ा के रऊफ से हुआ।  रउफ ने इसे क्रिकेट सट्टे की सारी जानकारी दी दोनों ने मिलकर सट्टे के कारोबार को फैलाया और माल कमाया । सट्टे बाजी में अच्छा पैसा कमाने लगा ।  लेकिन कुछ समय मे ही रउफ को 60 लाख का चुना लगाकर नीमच आ गया ।यहाँ पर खुद का सट्टे का कारोबार करने लगा । तभी से इसके पास रुपयों की बारिश होने लगी। अवैध कमाई से  राजस्व कालोनी में लगभग 10 करोड़ का आलीशान मकान बना लिया । तो वहीं अपनी रास लीला को पूरा करने के लिए फॉर्म हाउस खरीद लिए।  भरभड़िया रोड  और नेवड़ में  फार्म  हाउस बना बना लिए है जहाँ पर अपने गुर्गों सहित बाटी, बोटी और शबाब के साथ रास लीला का आनंद लेता हैं। 
कुछ समय में  क्रिकेट सट्टे का अवैध कारोबार कर अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की सूत्र बताते हैं कि इसने  जिले में अपना एक बड़ा सिंडिकेट बना रखा है इस सिंडिकेट में छोटे - मोटे  बुकी शामिल है जो कि पूरा नेटवर्क  संभालते हैं । पुलिस विभाग के कुछ सिपाहियों से  इस महाशय का मजबूत गठजोड़  है जो कभी टूटता नही है। इसी कारण इसके हौसले बुलंद है । पुलिस प्रशासन का डर ना होने के कारण ये अपना क्रिकेट सट्टे का अवैध कारोबार कर करोड़ो कि संपत्ति अर्जित कर रहा है। बताते है  की पूर्व मैं पुलिस ने इसे खाई वाली करते दबोच लिया था । इसके सर पर टी वी रखकर कर राजस्व कालोनी से जुलूस निकाल-कर थाने पर ले गए थे । तभी से ही सट्टे के कारोबार में मजबूत पैर जमा लिए और क्रिकेट सट्टे की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया। नीमच जिले का सबसे बड़ा बुकी माना जाता है। पैसा और रुतबा होने के कारण जिले में बेखोफ होकर अपना क्रिकेट सट्टे का अवैध  कारोबार चला रहा है । अब देखना होगा कि जिले के नए कप्तान इस कारोबार पर अंकुश लगा पाएंगे या नहीं  ?
अगले एपिसोड में हम वाहिद उर्फ गून्नू और पीयूष मलेशिया ने अपनी फटेहाल जिंदगी से कैसे  लखपति बने विस्तार से बताएंगे ।